सुमित गर्ग,
खेरागढ़ (संवाददाता)। करवाचौथ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से एसीपी प्रीता सिंह के निर्देशन में खेरागढ़ पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त की। एसीपी ने लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।
थाना प्रभारी मदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, बस अड्डा, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एसीपी के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पैदल गश्त के दौरान सभी जगहों पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। थाना प्रभारी व अन्य ने लोगों से परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि करवाचौथ के अवसर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि महिलाएँ और श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में व्रत एवं पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए हर समय तत्पर है।
गश्त के दौरान एसएसआई बिजेंद्र शर्मा, एसआई अजय तोमर, एसआई देश दीपक मिश्रा, एसआई अनिल कुमार दीक्षित, एसआई आनंद कुमार, एसआईअजय कुमार सरोज, एसआई सुमित कुमार पाठक सहित कांस्टेबल अजय तोमर, शिवराज व अन्य कॉन्स्टेबल साथ थे।