Advertisement

Advertisements

Success Story: कांस्टेबल से डिप्टी कलेक्टर का सफर, किसान के बेटे ने मां-बाप का सपना पूरा किया, चार से पांच घंटे पढ़कर पाई मंजिल

Success Story: कांस्टेबल से डिप्टी कलेक्टर का सफर, किसान के बेटे ने मां-बाप का सपना पूरा किया, चार से पांच घंटे पढ़कर पाई मंजिल

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक किसान के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से कांस्टेबल पद से डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना साकार कर दिखाया है। आरक्षी दीपक सिंह ने यूपीपीएससी की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर यह कारनामा किया है।

दीपक सिंह मूल रूप से जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती प्राप्त की थी। उनकी पहली पोस्टिंग हरदोई में हुई थी। दीपक ने पुलिस विभाग में कार्यरत रहते हुए ही पीसीएस की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

दीपक के डिप्टी कलेक्टर बनने की खबर से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके माता-पिता और भाई-बहनों को गर्व है कि उनके बेटे ने ऐसा कारनामा किया है।

See also  आगरा :फतेहपुर सीकरी में पुलिस की तानाशाही ने बढ़ाया तनाव डकैतों की तरह घर में घुसी पुलिस, मचाया जमकर उत्पात, लाइसेंसी राइफल जब्त

पिता हैं किसान तो मां हैं गृहणी

दीपक सिंह जनपद बाराबंकी के छोटे से गांव सेमराय के रहने वाले हैं, इनके पिता अशोक कुमार सिंह किसान हैं और माता गृहणी हैं। वह पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं। दीपक सिंह बताते हैं कि उनके गांव और परिवार में वह पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी पाई और अधिकारी बन गए, गांव में बेटे के अधिकारी बनने की खबर से परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, लोगों के द्वारा बधाइयों का तांता लग गया।

खुद को प्रेरित करने को बोर्ड पर लिख दिया था “एसडीएम”

दीपक सिंह बताते हैं कि कहीं वह अपने लक्ष्य से भटक ना जाएं इसके लिए उन्होंने अपने बिस्तर के पास एक व्हाइट बोर्ड रख लिया था जिस पर ना मिटने वाले मार्कर पेन से एसडीएम लिख लिख लिया था जैसे ही वह सोने जाते तो उन्हें बोर्ड देख कर अपने एसडीएम बनने के लक्ष्य का याद रहता और सुबह उठते ही बोर्ड को देख कर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाते थे। वह हमेशा से ही एक अधिकारी बनने का सपना देखते थे।

See also  आगरा के जल संकट का समाधान, यमुना नदी में बल्देव राजवाह से 100 क्यूसेक गंगाजल डिस्चार्ज

पढ़ाई को चार से पांच घंटे ही दे पाते थे

दीपक का कहना है कि पुलिस में नौकरी के साथ पीसीएस की पढ़ाई के लिए उन्हें सिर्फ चार से पांच घंटे ही मिला करते थे, जिसमें वह किराए के 10 बाई 10 के कमरे में रहकर पढ़ाई किया करते थे। साथ पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी में भी जी तोड़ मेहनत से पढ़ाई करते थे, अंत मे उन्होंने अपने लक्ष्य को पा ही लिया।

बड़े अधिकारियों के आने लगे फोन

दीपक सिंह के डिप्टी कलेक्टर बनते ही पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कर्मचारियों की बधाइयां मिलनी लगीं वहीं दीपक तब स्तब्ध हुए जब उनके फोन पर पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियों के भी फ़ोन आने लगे और उन्हें बधाई देने लगे।

See also  कुंभ आए थे स्नान करने, भक्ति में ऐसे डूबे कि 13 साल की बेटी को कर दिया दान, जानिए पूरी कहानी

दीपक का कहना है कि वह अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और परिवार को देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह की परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे सबसे पहले तो अपने लक्ष्य को सेट कर लेना है, सपने देखना शुरू कर देना है। जब सपने बड़े होंगे तो उन्हें पूरा करने के लिए खुद ही सफलता दौड़ी चली आएगी।

Advertisements

See also  आगरा के जल संकट का समाधान, यमुना नदी में बल्देव राजवाह से 100 क्यूसेक गंगाजल डिस्चार्ज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement