अलीगढ़ । शासन स्तर से शनिवार देर रात आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अलीगढ़ रेंज के डीआईजी पद पर सुरेशराव ए कुलकर्णी को नई तैनाती दी गई है।
अलीगढ़ में तैनात डीआईजी दीपक कुमार आगरा रेंज के आईजी होंगे। सुरेशराव ए कुलकर्णी अब तक कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। सुरेशराव ए कुलकर्णी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।
वह मेरठ, लखनऊ में एएसपी रहे। वह वाराणसी, प्रयागराज में एसएसपी और आजमगढ़, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर में एसपी रहे। वह लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी जीआरपी भी रहे। सुरेशराव ए कुलकर्णी आर्थिक अपराध शाखा में एसपी रह चुके हैं।