जल जीवन मिशन की ओर से “जल ज्ञान यात्रा” का हुआ आयोजन

admin
2 Min Read

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की आगरा में अनूठी पहल

छात्रों ने देखी गांव-गांव में शुद्ध पेयजल वाटर सप्लाई की प्रक्रिया

आगरा। यमुना नदी के तट पर बसी ताज नगरी आगरा के गांव-गांव में जल जीवन मिशन की मुहिम से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। कुछ ऐसा ही बदला हुआ नजारा बुधवार को आयोजित जल ज्ञान यात्रा में सरकारी स्कूल के बच्चों ने करीब से देखा। बच्चों ने जाना कि पेयजल की समस्या से जूझने वाले ग्रामीण आज जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से कितना लाभ ले पा रहे हैं । इसके साथ ही छात्रों ने पेयजल परियोजनाओं में बने डब्ल्यूटीपी, पानी टंकी, पम्प हाउस, क्लोरिनेशन रूम को देखा और उसकी उपयोगिता जानी। महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट से पानी की गुणवत्ता जांच कर बच्चों को दिखाई। गांव-गांव में पानी की सप्लाई प्रक्रिया भी छात्रों को पहली बार देखने को मिली।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का आयोजन आगरा में किया गया। जल निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियंता मोहित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूली बच्चों को सबसे पहले जल निगम (ग्रामीण) की लैब का भ्रमण कराया गया और जल जांच की उपयोगिता बताई गई। प्रशिक्षित महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांच बच्चों को करके दिखाई।

See also  स्वामी विवेकानंद को जयंती पर किया नमन

जल शोधन प्लांट सिकन्दरा में स्कूली बच्चों ने जल शोधन के फायदे जाने और हर घर जल योजना से गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई प्रक्रिया को देखा। छात्रों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जानकारी जागरूकता कार्यक्रमों की मदद से दी गई। जल संचयन और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

See also  विजयदशमी पर खेरागढ़ में महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement