आगरा में 148 साल पुरानी रामलीला का नया अध्याय: कमला नगर में सजेगी जनकपुरी, मुरारी प्रसाद अग्रवाल बने अध्यक्ष

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
आगरा में 148 साल पुरानी रामलीला का नया अध्याय: कमला नगर में सजेगी जनकपुरी, मुरारी प्रसाद अग्रवाल बने अध्यक्ष

आगरा: उत्तर भारत के सबसे बड़े और 148 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे ऐतिहासिक सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत, इस वर्ष जनकपुरी का आयोजन कमला नगर में किया जाएगा। रामलीला कमेटी द्वारा कमला नगर को चुने जाने के बाद, पूरे क्षेत्र में उत्साहपूर्वक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।

बुधवार रात सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में प्रभु श्री राम और माता जानकी के गगनभेदी नारों के बीच, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) को सर्वसम्मति से चुना गया।

कमला नगर में उत्साह और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कमला नगर में सजने जा रही इस भव्य जनकपुरी के आयोजन के लिए गठित जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए मुरारी प्रसाद अग्रवाल के चयन की घोषणा के साथ ही कमला नगर के निवासियों ने उनका और राज्यसभा सांसद नवीन जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया।

See also  मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैंगस्टर एक्ट मामले में अंतरिम जमानत

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर के अध्यक्ष उमेश कंसल, सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के प्रबंधक राकेश मंगल और लोकहितम के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मुरारी प्रसाद अग्रवाल के नाम की घोषणा की। सभी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

भव्य, दिव्य और यादगार जनकपुरी का आश्वासन

सभी अतिथियों ने कमला नगर निवासियों को आश्वस्त किया कि मुरारी प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी का आयोजन बेहद भव्य, दिव्य और यादगार रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार की जनकपुरी अकल्पनीय, अविश्वसनीय और अद्वितीय होगी।

मुरारी प्रसाद अग्रवाल को जनकपुरी के आयोजन का अच्छा अनुभव रहा है। इससे पहले वे वर्ष 2023 में संजय प्लेस महोत्सव समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। कमला नगर में पूर्व में आयोजित जनकपुरी महोत्सव में भी उन्होंने एक बार स्वागत समिति के अध्यक्ष और एक बार सीता जी के डोले के संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

See also  पर्यावरण संरक्षण के लिए चेयरमैन ने किया महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

सबको साथ लेकर चलने का संकल्प

इस अवसर पर मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जानकी की सेवा और प्रभु श्री राम के काज करने का अवसर मिलना उनका परम सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राजा जनक के साथ-साथ महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समिति में कमला नगर के हर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व होगा और सबको साथ लेकर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु राम की अगवानी में हर ब्लॉक को भव्य रूप से सजाया जाएगा।

See also  कासगंज की महिला अधिवक्ता का अपहरण और हत्या: जनमंच ने जताया आक्रोश

मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि माता सीता के त्याग-तप और प्रभु राम की मर्यादा को ध्यान में रखकर जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में मिथिला नगरी के सभी लोग जुटेंगे।

इस दौरान सीए गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल बाडी वाले, राजेश अग्रवाल रसोई रतन, श्रीमती मीरा अग्रवाल, चारू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक वाले, राकेश अग्रवाल (आकांक्षा जल सेवा), केके गुप्ता, रंगेश त्यागी, राजीव नागरानी, गुड्डू शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल हुंडी, मनोज पोली, विजय तार और नीरज अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

See also  Agra Crime: खेरागढ़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां-फायरिंग में एक युवक के पेट में लगी गोली, रुपयों का था लेनदेन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement