जाट समाज कल्याण समिति ने मनाया परिवार मिलन सम्मान समारोह

By admin
3 Min Read

आगरा। जाट समाज कल्याण समिति की ओर से रविवार को जाट परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन डिफेंस कॉलोनी में किया गया। समिति की ओर से इस मौके पर समाज के युवक युवतियों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर समाज के सभी बड़े बुजुर्ग भी उपस्थित रहे।

नन्हे मुन्ने बच्चे प्रस्तुति देते हुए 

इन बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

1. सुप्रिया, आराध्या
2. छवि
3. दिव्याँशी
4. ज्योति, दीप्ति
5. हर्षित, आशीष, दीपांश, हिमांशु, उमंग
6. दीप्ति
7. मोनिका (हिंदी कविता)
8. कौशल
9. हिमांशी
10. दिव्याँशी
11. आयुष (हनुमान चालीसा)
12. आदित्य, देव (पापा कहते है बेटा नाम करेगा)

कार्यक्रम में अग्रभारत अखबार के संपादक धर्मेंद्र सिंह मलिक के साथ प्रताप सिंह चाहर, चौ. सुरेंद्र सिंह (जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा), नरेंद्र सिंह चाहर ( समाजसेवी),अजीत चाहर (प्रधान बरारा), मुकेश डागुर (प्रभारी राष्ट्रीय लोकदल), मेजर पूरन सिंह, कैप्टन के.के चाहर का समिति के पदाधिकारियों ने फूल माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान महिलाओं के लिए विशेष रूप से खेलों का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, नींबू चम्मच संतुलन दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बच्चों के लिए जलेबी रेस की प्रतियोगिता एवं बोरा दौड़ भी कराई गई। जिसका सभी दर्शकों के साथ बच्चों ने भी खूब लुफ्त उठाया।

 

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने मंच पर आ कर अपनी प्रस्तुतियाँ दी।

समिति के अध्यक्ष लाल सिंह चाहर ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इससे समाज के सभी लोग आपस में एकत्रित होकर एक दूसरे से मिलते हैं और समाज में एकता और संपन्नता एवं सद्भावना का भाव जागृत करते हैं। इस दौरान सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट केशव चाहर जो कि इजराइल से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग ले चुके हैं। सभी आए लोगों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए किस प्रकार जरूरत पड़ने पर लोग अपने आप को हमलावरों से बचा सकते हैं।

इसके अलावा वहां आए सभी परिवारों के सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह साल सभी के लिए मंगलमय रहने की कामना की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे समिति के पदाधिकारी

इस मौके पर समिति के लाल सिंह चाहर (अध्यक्ष), सुरेश बाबू (सचिव), उदयवीर सिंह (कोषाध्यक्ष), राजेंद्र सिंह चाहर (सदस्य), महेंद्र सिंह बाबू, भवतोष चौधरी (पूर्व पार्षद), दिगम्बर सिंह चौधरी, भोजराज सिंह, हरिपाल सिंह नौहवार, नितेश चाहर, हरेंद्र नौहवार, जगवीर सोगरवाल, राजेश पैलवर, राजपाल सिंह, राजेश खिरवार, उदयवीर सिंह, तेज सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version