यूपी में साथ आएंगे जदयू और सपा – ललन सिंह

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेगी। खास बात ये है कि जदयू का उत्तरप्रदेश विधानसभा में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है।

ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तरप्रदेश में पार्टी और अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी। अगर यूपी में गठबंधन होगा, तो वह समाजवादी पार्टी के साथ होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगी और लगभग पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

See also  ब्राह्मणों को कर देना चाहिए एसपी और बीजेपी का बहिष्कार

जाति आधारित जनगणना पर भी ललन सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से इसके लिए कहा और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की लेकिन वहां से हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

See also  आगरा: अयोध्या से आए पूजित अक्षत बांटकर रामभक्तों ने ग्रामीणों में लहराया उत्साह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.