झांसी: लापता वंश गुप्ता का 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों में छाई मायूसी

2 Min Read
झांसी: लापता वंश गुप्ता का 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों में छाई मायूसी

झांसी। (सुलतान आब्दी)। कोतवाली थाना क्षेत्र के आतिया तालाब मेहंदी बाग निवासी 19 वर्षीय वंश गुप्ता के लापता हुए आज छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी न मिलने से परिजनों में गहरी मायूसी छाई हुई है और उनकी एकमात्र उम्मीद अब पुलिस पर टिकी है कि वह उनके खोए हुए सदस्य को सुरक्षित ढूंढकर उन्हें सौंप देगी।

परिजनों के अनुसार, वंश गुप्ता बीते 24 अप्रैल, 2025 की शाम लगभग साढ़े आठ बजे बिना किसी को कुछ बताए अपना मोबाइल फोन लेकर घर से निकल गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी।

अगले दिन कोतवाली पुलिस ने वंश की तलाश शुरू की और शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की, जो उसके घर के आसपास की ही निकली। हालांकि, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी पुलिस को कोई खास और निर्णायक सुराग हाथ नहीं लगा है।

इधर, लापता वंश की मां प्रियंका गुप्ता का कहना है कि पुलिस उन्हें मामले की कोई भी ठोस जानकारी नहीं दे रही है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि उनका बेटा कभी भी ऐसे किसी गलत व्यक्ति के संपर्क में नहीं रहा होगा कि वह इस तरह अचानक घर से भाग जाए। उन्होंने पुलिस से अपने पुत्र को जल्द से जल्द तलाश करने और उन्हें इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने की मार्मिक गुहार लगाई है। छह दिन बीत जाने के बाद भी अपने बेटे का कोई पता न चलने से गुप्ता परिवार गहरे सदमे और निराशा में डूबा हुआ है। पुलिस की जांच जारी है, लेकिन परिजनों को अब किसी चमत्कार का इंतजार है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version