ज्यूडिशियल वारियर्स यलो ने रोमांचक मुकाबले में रेड को हराकर जीता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

By MD Khan
4 Min Read
ज्यूडिशियल वारियर्स यलो ने रोमांचक मुकाबले में रेड को हराकर जीता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

आगरा: प्रथम ज्यूडिशियल इंप्लॉइज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को आगरा कैंट स्थित रेलवे मैदान पर ज्यूडिशियल वारियर्स यलो और ज्यूडिशियल वारियर्स रेड के बीच खेला गया। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ज्यूडिशियल वारियर्स यलो ने दो गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मुकाबले में ज्यूडिशियल वारियर्स रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रेड टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाज विशेष व्यास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं, यलो टीम के गेंदबाज विनयकांत ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 29 रन देकर महत्वपूर्ण तीन विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्यूडिशियल वारियर्स यलो की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, मध्य ओवरों में ज्यूडिशियल वारियर्स रेड के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया और पकड़ मजबूत कर ली।

मैच अंतिम ओवर तक खिंचा, जिसमें यलो टीम को जीत के लिए तीन गेंदों पर तीन रनों की आवश्यकता थी। इस दबाव भरे क्षण में यलो टीम के कप्तान नरेन्द्र यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजयी चौका जड़ दिया और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। यलो टीम की ओर से सिद्वांत धाकरे ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 28 गेंदों में 36 रन बनाए। रेड टीम के गेंदबाज अली ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।

मैच में अंपायर की भूमिका मिराज अहमद और अभिषेक शाहू ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष अंपायरिंग की। यलो टीम की कप्तानी नरेन्द्र यादव और सचिन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से की, जबकि रेड टीम की कमान विनीत कुमार और शुभम सिंह के हाथों में थी।

मैच के समापन पर एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह गहलोत, प्रशासनिक अधिकारी संजीव गोयल और तृतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने विजेता टीम ज्यूडिशियल वारियर्स यलो को शानदार ट्रॉफी प्रदान की। इसके साथ ही उप-विजेता टीम और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और मौजूद कर्मचारियों के लिए केम्पा कंपनी की ओर से पानी और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। विनयकांत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि नित्यानंद को ‘श्रेष्ठ गेंदबाज’, शुभम को ‘श्रेष्ठ रक्षक’ और पीयूष सिकरवार को ‘श्रेष्ठ बल्लेबाज’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिकरवार, गोपाल यादव, धीरेन्द्र कुमार, अजमेर अली, राहुल श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र सक्सैना, हेमंत यादव, सुरेश कुमार, चुन्नाराम, गोविंद सिंह गहलोत, डीपी सिंह, सुरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version