आगरा: वसंत पंचमी का पावन अवसर श्याम नगरी के लिए विशेष महत्व रखता है। ताजगंज कटरा जोगीदास स्थित श्री दाऊजी महाराज श्री खाटू श्यामजी मंदिर में इस अवसर पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
फूल बंगला और रमणीक श्रृंगार:
मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया, जो वसंत ऋतु का प्रतीक है। खाटू नरेश का रमणीक श्रृंगार किया गया, जो भक्तों को आकर्षित कर रहा था। अभिषेक, पोशाक अर्पण और कीर्तन का आयोजन भक्तों की भक्ति भावना को और भी ऊंचा उठा रहा था।
कीर्तन में बही भक्ति की रसधार:
संकीर्तन की शुरुआत सोनू शर्मा ने गणेश वंदना से की। भजन गायिका दीक्षा शर्मा, गायक रितिक श्रीवास्तव और गायक रजत सिंघल ने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाबा श्याम का डोला:
अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि बसंत पंचमी से ही बाबा श्याम का फाल्गुनी एकादशी पर निकलने वाले डोले की तैयारियां शुरू हो जाती हैं।मंदिर को वृंदावन से आए गेंदा के फूलों और एलईडी लाइट से सजाया गया है। भक्तों को पीले चावल का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
उपस्थित गणमान्य:
महंत पिंटू पुजारी, अश्वनी वशिष्ठ, अरुण जैन, पुनीत अग्रवाल, प्रदीप राठौर, राजेश गुप्ता, निकेत जिंदल, अंकित अग्रवाल, देवेंद्र वर्मा, पंकज गुप्ता, रुचिका गोयल, विजय रानी, संध्या अग्रवाल आदि।