Mainpuri News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवती की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sumit Garg
1 Min Read

मैनपुरी  (घिरोर) : घटनास्थल पर एक युवती की ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामिया, पुत्री मकसूद अली, उम्र लगभग 20 वर्ष, अपने भाई आदिल के साथ बाजार से लौट रही थी। जब वे नाहिली चौराहे के निकट मोटरसाइकिल पर थे, तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस हादसे में सामिया ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। हालांकि, ट्रैक्टर का चालक मौके से भागने में सफल रहा।

See also  जलेसर पुलिस चौकी अलीगढ़ रेंज की सबसे बड़ी एवं आदर्श पुलिस चौकी

पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर में भर्ती कराया गया है। सामिया की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

 

See also  जलेसर पुलिस चौकी अलीगढ़ रेंज की सबसे बड़ी एवं आदर्श पुलिस चौकी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment