आगरा/सैयां – आगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैयां में प्रसूता और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स और आशा के द्वारा प्रसूता ओर परिजनों को अस्पताल से भगा दिए गया जबकि प्रसूता की स्थिति गंभीर थी। जब परिजनों ने रिश्वत देने की बात कही, तब स्टाफ नर्स ने आशा से प्रसूता का चेकअप करवाया। चेकअप के दौरान नाखून लगने से इंफेक्शन फैल गया जिस से प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ती गई।
परिजनों ने प्रसूता को रेफर कराने को कहा तो फिर अस्पताल से भगा दिया, जिससे महिला को गंभीर इंफेक्शन हो गया। परिजनों ने प्रसूता की हालत बिगड़ती देख निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर डिलीवरी कराई स्टाफ नर्स और आशा के द्वारा लापरवाही बरतने खामियाज परिजनों को लाखों रुपये खर्च कर के भुगतना पड़ा।
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैयां में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जिनमें लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।