मथुरा: मथुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी टीम और थाना कोसीकला पुलिस मथुरा की संयुक्त कार्रवाई में गौतम बुद्ध नगर में गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 25 हजार के इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश रोहित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
यह मुठभेड़ ग्राम कोटवन उमराला मार्ग से होडल की ओर जाने वाली बम्बे की कच्ची पटरी की पुलिया पर हुई। गिरफ्तार किया गया बदमाश रोहित पुत्र नवल, निवासी ग्राम सिंगार, थाना बिछोर, जिला नूंह, मेवात, हरियाणा का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गैंगस्टर एक्ट और आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त रोहित गैंगस्टर एक्ट में थाना बीटा 2, जिला गौतमबुद्ध नगर में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य थानों और राज्यों से आपराधिक इतिहास के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल (थाना कोसीकलां), एसआई राकेश कुमार (एसओजी प्रभारी मथुरा), एसआई अरविंद पूनिया (चौकी प्रभारी कोटवन, थाना कोसीकलां) और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस गिरफ्तारी से गौतम बुद्ध नगर और आसपास के क्षेत्रों में वांछित अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
