शाहदरा के एक नए अस्पताल में सोमवार रात को हॉस्पिटल संचालक के रिश्तेदार ने नशे की हालत में एक युवती से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई। मंगलवार रात को हॉस्पिटल संचालक और कुछ अन्य लोग युवती के परिजनों से बात करने उसके घर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया, जिससे संचालक के साथ आए एक व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए। थानेदार ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शाहदरा के एक नए अस्पताल में सोमवार रात को हॉस्पिटल संचालक के रिश्तेदार ने नशे की हालत में एक युवती से छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह युवती ने बचकर परिजनों को बुलाया और उनके साथ घर आ गई।
मंगलवार रात को हॉस्पिटल संचालक और कुछ अन्य लोग युवती के परिजनों से बात करने उसके घर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया, जिससे संचालक के साथ आए एक व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और सभी लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
युवती ने पुलिस को बताया कि सोमवार को हॉस्पिटल संचालक को एक माह पहले बेटा हुआ था। साथ ही हॉस्पिटल नया खुला था और उसका उद्घाटन का कार्यक्रम भी था। नशे में धुत्त हॉस्पिटल संचालक के रिश्तेदार ने युवती का हाथ पकड़ लिया और कार में ले जाने की कोशिश करने लगे। उसने मना किया, लेकिन वह नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे। बाद में वह ऑपरेशन थिएटर में चली गई और परिजनों को बुलाया। पिता आकर उसे अपने साथ ले गए।
परिवारीजन मंगलवार सुबह शिकायत करने हॉस्पिटल पहुंचे, तब वहाँ रिश्तेदार नहीं था। हॉस्पिटल संचालक ने घर आकर बात करने के लिए कह दिया। रात में संचालक और उसके साथ तीन चार अन्य लोग आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। इससे संचालक के साथ आए एक व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि युवती द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
दरोगा पर भी आरोप
कॉलोनी के लोगों ने एक दरोगा पर आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी पर पहुंचकर वह लोगों को ही धमकाने लगा। उसने कहा कि भीड़ घेरेगी तो फायरिंग तो करेगा ही कोई। इससे भी लोगों में आक्रोश है।