कानपुर में नीट की कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ाने वाला शिक्षक अपनी ही स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत करता हुआ cctv में हुआ क़ैद। Cctv में साफ़ दिख रहा है कि शिक्षक क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को बाथरूम में ले जाता है।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ इसके पहले भी कई छात्राओं ने प्रबंधन से शिकायत की थी। सबूत न होने की वजह से पहले उस पर कार्रवाई नहीं की जा सकी।
मामला कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी की एक बेहद प्रतिष्ठित NEET की कोचिंग का है, जहां पर शिक्षक साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी पड़ता है,
कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि पहले भी कोचिंग में पढ़ने वाली कई लड़कियों ने साहिल की शिकायत की थी। फिलहाल कानपुर पुलिस ने टीचर साहिल सिद्धकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।