शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)।गैगस्टर और चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को निबोहरा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिस पर20हजार रुपये का ईनाम धोषित था।
एसीपी सौरभ सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह निबोहरा पुलिस क्षेत्र मे गस्त मे भ्रमण कर रही थीं।तभी इंस्पेक्टर गंगासागर को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गैंगस्टर और चोरियों के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त श्याम सिंह शाहवेद तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खडा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस शाहवेद तिराहे पर पहुंची।कांटर घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से राजस्थान सीमा की तरफ चलने लगा।पुलिस द्वारा टोकने पर न रुकने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया।नाम व पता पूछने पर अपना नाम श्याम सिंह पुत्र रतनसिंह निवासी गांव कशियापुरा थाना राजाखेड़ा धौलपुर बताया।
एसीपी ने बताया कि श्याम सिंह पर आधा दर्जन चोरियों के मामले थाना डौकी, शमसाबाद, गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज हैं।तथा थाना डौकी मे 2/3 गैंगस्टर का मामला दर्ज है।श्याम सिंह पर 20हजार रुपये का ईनाम धोषित था।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निबोहरा गंगासागर, उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह, सिपाही सुदीप कुमार, विक्रांत चौधरी मैं सम्मिलित थे।