मथुरा। रीजनल ट्रेनिंग अकादमी नई दिल्ली के द्वारा भर्ती कैंप में 16 अभ्यर्थी अपना आवेदन लेकर प्रस्तुत हुए थे। नौ अभ्यर्थी चयनित हुए। एसआईएस लिमिटेड अधिकारी पीएन मलिक ने बताया है कि यह भर्ती 12 जून से 2 जुलाई तक हर ब्लॉक पर चलेगी। ब्लॉक वार तिथि तय कर दी गई हैं। एसआईएस लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग अकादमी नई दिल्ली में भर्ती होने के बाद एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 65 वर्ष की स्थाई नौकरी सुनिश्चित होगी। वार्षिक वेतन वृद्धि, पदोन्नति, बोनस भी मिलेगा। सरकारी पेंशन, ग्रेच्युटी, वेतन वृद्धि वार्षिक वेतन वृद्धि एवं समय समय पर सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी जैसी सुविधाएं भी देय हैं। नियमानुशार सुरक्षा कर्मी के वेतन में वृद्ध होगी। प्रोविडेंट फंड, ईएसआईसी, दुर्घटना बीमा, सेवा प्रावधान, गर्मी के समय मौत होने पर उनके परिवार को दो लाख अथवा उससे अधिक की रकम का भुगतान 72 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई देश के जाने माने स्कूल आईपीएस देहरादून में कराने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। दो बच्चों को रियायती दरों पर पढ़ाई की सुविधा मिलती है। इसके अलावा मेस व आवास भी रियायती दरों पर उपब्ध कराये जाते हैं।