नॉर्थ ईस्ट के 30 विद्यार्थी ब्रज की संस्कृति से होंगे रूबरू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
नॉर्थ ईस्ट के 30 विद्यार्थी ब्रज की संस्कृति से होंगे रूबरू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल

आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में पूर्वोत्तर भारत के 30 विद्यार्थी आगरा पहुंचे हैं। इस अनूठी पहल का उद्देश्य विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत, भाषा, शैली और परंपराओं को समझना है।

मेजबान परिवारों के साथ प्रवास

इन विद्यार्थियों को होटल या गेस्ट हाउस में नहीं, बल्कि स्थानीय परिवारों के साथ ठहराया जाएगा। इससे वे ब्रज की संस्कृति और सनातन परंपराओं से गहराई से जुड़ सकेंगे और व्यक्तिगत स्तर पर अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

भव्य स्वागत

आज सुबह 10:30 बजे, 8 राज्यों – मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम से आए 30 विद्यार्थी प्रतिनिधि टूंडला जंक्शन पहुंचे। जहां उनका ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ आगरा, टूंडला और फिरोजाबाद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

See also  शरद पूर्णिमा पर प्रेमनिधि मंदिर में दिए ठाकुर जी ने रास लीला के दर्शन

ताजमहल का भ्रमण

 

स्टेशन पर स्वागत के बाद सभी विद्यार्थियों को एतमादपुर स्थित होटल राष्ट्रदीप में भव्य स्वागत और भोजन कराया गया। इसके बाद वे ताजमहल के भ्रमण पर गए, जहां उन्होंने इस ऐतिहासिक धरोहर की सुंदरता का आनंद लिया।

विद्यार्थियों का अनुभव

  • मेघालय से आए दल प्रमुख बांस इंग क्वॉटर: “यहां का स्वागत बेहद अपनत्व से भरा हुआ था। हमें कभी नहीं सोचा था कि हम इतने सादे और सरल तरीके से स्वागत पाएंगे। यहां के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पर हमें महसूस हुआ कि हम अतिथि नहीं बल्कि घर के सदस्य हैं।”
  • मिजोरम से आई दिवासा चकमा: “यह हमारी पहली बार है जब हम शील यात्रा के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति, शिक्षा और भाषा के बारे में सीखने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। यहां आकर हमें अपने घर की याद नहीं आई। यहां के कार्यकर्ताओं का जो अपनापन है, वह सचमुच बहुत भावुक करने वाला है।”
  • मेघालय से आए वाडरी चायमैंग: “अब तक हमने सिर्फ सुना था कि हर राज्य की भाषा और पहनावा अलग है, लेकिन यहां आकर यह महसूस हुआ कि हम सब एक हैं। ताजमहल का अनुभव बहुत शानदार रहा, यह सचमुच एक अजूबा है। अब मुझे कहना है – मेरा भारत महान।”
See also  हाईवे पर पूर्व MLA के बेटे की गाड़ी पर हमला, 5 लाख की लूट, बोली पुलिस... सब नाटक

स्वागत सत्कार और समापन

ताजमहल भ्रमण के बाद सभी विद्यार्थियों को होटल क्रिमसन पैलेस में शूरवीर चाहर और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान द्वारा स्वागत पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, आर.एस.एस के आगरा विभाग प्रचारक आनंद कुमार, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सिंह जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इसके बाद सभी विद्यार्थी प्रतिनिधि जलपान करने के बाद अपने-अपने मेज़बान परिवारों के पास गए।

मेजबान परिवारों के नाम

मेजबान परिवारों के साथ रहने वाले प्रतिनिधियों में श्रीराम धाकड़, लव तिवारी, राजेश लवानिया, शिवांग खंडेलवाल, प्रदीप भदौरिया, एड अशोक चौबे, डॉ केसर सिंह, तान्या सिंह, बलराम कांत, प्रतिभा जिंदल, अमित सिंघल, नरेंद्र सिंघल, रजत यादव, मोहित चौधरी, अनिल सेंगर, विजय सामा, अक्षत चतुर्वेदी, दक्ष पुंडीर, राजेश प्रजापति, आलोक कटियार आदि शामिल हैं।

See also  पूर्व प्रधान ले गया सोलर लाइटों की बैटरी ?
Share This Article
Leave a comment