GT Road हाइवे पर गैस टैंकर पलटने से गैस का रिसाव, ग्रामीणों में फैली दहशत

3 Min Read

मैनपुरी (बिछवां) । थाना क्षेत्र के जी टी रोड हाइवे पर तड़के सुबह एक गैस टैंकर के चालक को नींद आ जाने की वजह से गैस टैंकर से चालक नियंत्रण खो बैठा और गैस टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे एक परचून खोखा के ऊपर पलट गया।

टैंकर पलटते ही टैंकर से गैस रिसाव होने लगा। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और वाहनों का रुट डायवर्ट कराया गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई और ग्रामीण गांव छोड़ खेतों व नहर के किनारे भाग गये। जव ग्रामीणों को पता चला कि ये गैस हानिकारक नहीं है तो लोगों ने राहत की सांस ली। लगभग ढ़ाई घंटे में पूरी गैस का रिसाव हो गया।

बताते चलें कि राधेश्याम पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव सिलेहरा थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात पंजाब कार्गो का एक गैस टैंकर जिसमें 22टन कार्वन डाई ऑक्साइड c o 2 गैस भरी हुई थी को खुर्जा से लेकर संडीला, हरदोई जा रहा था।

जैसे ही गैस टैंकर को सोमवार की सुवह तड़के चार बजे के लगभग जी टी रोड हाइवे पर थाने से लगभग दो किलोमीटर कुरावली की तरफ गांव सूरजपुर तिलियानी के नजदीक पहुंचा तभी गैस टैंकर चालक को नींद आ गई और वह टैंकर से नियंत्रण खो बैठा और गैस टैंकर हाइवे किनारे गांव के पास रखे परचूनी के खोखे पर पलट गया। गैस टैंकर पलटते ही उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर छा गई।

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए और सबसे पहले हाइवे पर चल रहे वाहनों का रुट डायवर्ट कराया। भोगांव की ओर से आने वाले वाहनों को कस्वा बिछवां से करीमगंज मैनपुरी रोड पर निकलवाया वही कुरावली से भोगांव आने वाले वाहनों को कुरावली मैनपुरी के रास्ते से निकाला।

गैस रिसाव से सूरजपुर तिलियानी के ग्रामीण दहशत की वजह से गांव छोड़कर खेतों व नहर के किनारे भाग गये। जव पुलिस व ग्रामीणों को पता चला कि ये गैस हानिकारक नहीं है तब लोगों ने राहत की सांस ली। चार बजे से गैस का रिसाव होना शुरू हुआ और सुबह साढ़े छह बजे तक टैंकर से सारी गैस का रिसाव हो गया। सात बजे के बाद हाइवे पर आवागमन चालू हो सका। गनीमत रही कि ये गैस हानिकारक नहीं थी यदि हानिकारक गैस होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version