एत्मादपुर प्राथमिक शिक्षक संघ में नई कार्यकारिणी का गठन, परमवीर सिंह बने अध्यक्ष

Arjun Singh
2 Min Read

एत्मादपुर (आगरा): विकास खंड एत्मादपुर की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव आज, मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को बीआरसी एत्मादपुर परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षकों के भारी उत्साह के बीच नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

चुनाव पर्यवेक्षक डॉ जगपाल चौधरी, चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह और सह चुनाव अधिकारी डॉ योगेश चाहर की देखरेख में हुए इस निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए नामों पर सहमति बनी। जिसके अनुसार, परमवीर सिंह को अध्यक्ष, अमृतपाल को ब्लॉक मंत्री और सीता वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश गौतम, उपाध्यक्ष पद के लिए पदम सिंह और नरेश चौधरी, महिला उपाध्यक्ष के रूप में श्वेता उपाध्याय, संगठन मंत्री के पद पर चेतना सिंह एवं मुकेश गुर्जर, संयुक्त मंत्री के रूप में राजेश कांत, ब्लॉक ऑडिटर के रूप में डॉ अरविन्द यादव और लेखाकार के रूप में त्रिओम शर्मा को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।

See also  फतेहपुर सीकरी में ऐतिहासिक जागरूकता रैली का आयोजन, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव दत्त शर्मा एवं केपी सिंह ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन जिला मंत्री श्री हरिओम यादव द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मानवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र प्रधान और जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, बृजेश शुक्ला सह संयोजक, लक्ष्मण सिंह, डॉ सोनवीर चाहर, प्रदीप यादव, दिगम्बर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, ऊषा चाहर, कोमल सिंह चौहान, हेमंत, सुग्रीना, डॉ अनामिका, डॉ यशोधरा, काशीराम नागर, ओपी गौतम, नारायण दत्त उपाध्याय, संतोष बघेल, संदीप सिंह, धर्मवीर सिंह, लक्ष्मी, रेखा, संगीता गौतम, दीप्ति मिश्रा, उमा, देवेन्द्र बघेल, शशि बंगा, बलवीर सिंह, बलदेव सिकरवार, संतोष सिंह, मंजीत चाहर, विजयपाल नरवार आदि सैकड़ों गणमान्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। ब्लॉक इकाई के चुनाव में शिक्षकों का भारी उत्साह देखते ही बन रहा था।

See also  आगरा के अंदर नकली और नशीली का व्यापार जो हो रहा है इसका कारण ड्रग विभाग - आशु शर्मा
Share This Article
Leave a comment