किरावली। अछनेरा थाना परिसर में आज रमजान और होली के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मौलानाओं और हिंदू समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना था।बैठक में सहमति बनी कि होली के दिन, 14 मार्च शुक्रवार को, मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज़ दोपहर दो बजे या 2:30 के बाद अदा करेंगे, ताकि दोनों समुदायों के त्यौहार बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें।इस पर सभी मौलानियों ने भी सहमति जताई है।क्षेत्र की सभी मस्जिदों में इस स्वीकृति की घोषणा करने पर सहमति जताई है।
थाना प्रभारी ने सभी से इस निर्णय की जानकारी अपने-अपने समुदायों तक पहुंचाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने या अफवाह उड़ाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया।