फैज़ान खान
आगरा। 5 दिन पहले 9 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले 5 दिन से लगातार दुष्कर्म पीड़िता के परिवार वाले वह क्षेत्रवासी धरने पर बैठे थे। जिनकी मांग थी कि आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उसी को लेकर के शुक्रवार को डीसीपी सिटी विकास कुमार द्वारा घटना का खुलासा किया गया । जानकारी देते हुए कहा कि 13 तारीख को 9 वर्ष की बच्ची के साथ जो दुष्कर्म हुआ था उसका आरोपी साहिल उस्मानी पुत्र जहीर उस्मानी जोकि गाटर वाली गली का निवासी है उससे थाना शाहगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की जब बच्ची सुबह शौच करने गई थी यह व्यक्ति वही पर मौजूद था और उस बच्ची को देख कर उठा कर के ले गया और उसने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जो चोटे बच्ची के आई थी उसनी ने पहुचाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार हो गया था। पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ले जा कर के धारा27 के अंतर्गत पूरी घटना का वीडियो बनाया है। जिसमे वह खुद स्वीकार रहा है की उसने कैसे कैसे घटना को अंजाम दिया। आगे सबके बयानों के आधार पर विवेचना आगे जारी रहेगी और सबका मिलान होने के बाद चारशीत लगाई जाएगी और जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।