एटा (दानिश खान) । जलेसर तहसील क्षेत्र में बीते काफी समय से अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा था। लगातार बढ़ रही शिकायतों के चलते तहसील प्रशासन के साथ ही अब पुलिस कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार चौधरी द्वारा भी अवैध खान माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

रविवार की देर शाम लगभग सात बजे प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार चौधरी को जलेसर पुलिस कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत फिरोजाबाद रोड स्थित गांव कोसमा के रेलवे फाटक के पास में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पांच ट्रैक्टर ट्रालियों तथा एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि खनन की परमिशन तथा जेसीबी तथा ट्रेक्टर ट्रॉलियों के कागजात मांगे जाने पर खनन माफिया कोई पत्राजात नही दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया और खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
