गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ 1 घायल, वैगनआर कार बरामद चार आरोपी गिरफ्तार 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
एटा–थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा रोड़ स्थित जावड़ा पुलिस चौकी नहर के पास पुलिस और गौ तस्कर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMG 20230124 182932 गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ 1 घायल, वैगनआर कार बरामद चार आरोपी गिरफ्तार 
आरोपी गौ तस्करों से बरामद की गई वैगनआर कार ।

जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ  सुबह करीब 5 बजे आगरा रोड जावरा पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान एक संदिग्ध वैगनआर कार को रोका गया। गाड़ी रुकते ही उसमें सवार दो तस्कर बताए जा रहे बदमाश भागने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हुई जिसमें एक गोली इसरार नाम के तस्कर के पैर में लगी। वह घायल हो गया।
पुलिस की मजबूत घेराबंदी के आगे अन्य बदमाश भी भाग नहीं पाए। चार अन्य लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जहां घायल को मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा कार्तिक आदि बरामद हुए।
सभी आरोपी मेरठ के इंचौली थाना छेत्र के खरदौनी गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हॉस्पिटल जाकर घायल बदमाश को देखा।

See also  दरोगा के साथ अभद्रता करने पर दो हेड कांस्टेबल निलंबित
See also  प्लाट न बेचने पर पी‌ड़ित को जान से मारने की दी धमकी, सात के खिलाफ मुकदमा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment