-
507 लोंगो पर कार्यवाही की गई
-
176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया
आगरा। रेलवे ने आगरा मंडल मे बिना उचित कारण ट्रेन में अलार्म चैन खींचने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें 507 लोंगो पर कार्यवाही करते हुए उनसे 176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया।
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक बिना उचित कारण अलार्म चैन खींचने(ACP) वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया ।
जिसमें 507 लोंगो पर कार्यवाही करके उनसे 176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया ।जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 139 लोंगो पर कार्यवाही कर 21185/- रु.,मथुरा जं. स्टेशन पर 341 लोंगो पर कार्यवाही कर 140880/-रु. धौलपुर स्टेशन पर 27 लोंगो पर कार्यवाही कर 14400/- रु का जुर्माना वसूला गया |
इनका कहना है –
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ।ऐसा करना दंडनीय अपराध है।इस कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
अनुभव जैन
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
उत्तर मध्य रेलवे
आगरा मंडल