- 582 वोट के बड़े अंतर से की जीत हासिल
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । नगर पंचायत किरावली में अध्यक्ष पद की मतगणना अभी जारी है। शुरूआती रूझानों में भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह मामूली अंतर से पीछे रहने के बाद बढ़त बनाती चली गई, को कि अभी तक जारी है। इस तरह प्रवीना सिंह जीत की ओर कदम बढ़ाने लगी हैं। इधर कस्बावासियों की निगाहें सभासद प्रत्याशियों पर भी बेसब्री से लगी हैं।
आपको बता दें कि नगर पंचायत के 8 नंबर वार्ड से जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई, किसी ने सोचा भी नहीं था कि जनता जनार्दन विजयी प्रत्याशी को बड़े अंतर से नगर पंचायत के सदन में भेजेगी। अपने विगत कार्यकाल में अपनी पत्नी रेनू इंदौलिया को जितवाने वाले रामनरेश इंदौलिया खुद चुनावी मैदान में उतरे थे। उनकी लोकप्रियता का ही परिणाम था कि उनके वार्ड की जनता ने उन पर वोटों की जमकर बारिश की।
इसी का परिणाम रहा कि रामनरेश इंदौलिया ने 582 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उनकी जीत पर पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके आवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। जीत से उत्साहित रामनरेश इंदौलिया ने कहा कि था जीत नगर पंचायत की समस्त देवतुल्य सरदारी को समर्पित है। पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से इस सरदारी की सेवा की जाएगी। समाज के वंचित तबके तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।
रामनरेश इंदौलिया को जीत पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह, निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल, अमरपाल मुखिया, लोकेंद्र मुदगल, गुड्डू बंसल, रामकुमार सिंघल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।