राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सिटी पार्क में जलभराव की समस्या को लेकर जीडीए सचिव को दिया ज्ञापन

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | पिछले कई महीनों से गोविंदपुरम का सिटी पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है | जीडीए के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण लाखों की लागत से बनाया गया पार्क आज झाड़ियों से ढक गया है | जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है आज ऐसे समय में जब डेंगू का प्रकोप पूरे प्रदेश में तेजी से अपने पांव पसार रहा है | ऐसे में आवासीय बस्तियों के आसपास लंबे समय तक होने वाला जलभराव बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है |

राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योगेंद्र सोम के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जीडीए के सचिव बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा | आपको बताते चलें यह पार्क गोविंदपुरम के निवासियों के लिए एकमात्र ऐसा स्थान है जहां सुबह और शाम में वृद्धजनों से लेकर बच्चों तक सभी वर्गों के लोग मॉर्निंग वाक, इवनिंग वाक और स्वच्छ एवं खुली हवा का आनंद लेने आते हैं | इस पार्क में पूर्व में कई सारी निशुल्क योग कक्षाएं भी आयोजित की जाती रही हैं | लेकिन जलभराव के बाद से यह सभी क्रिया स्थगित है | राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योगेंद्र कुमार ने जीडीए सचिव को इस गंभीर विषय से अवगत कराया और जीडीए सचिव द्वारा भी जल्द से जल्द समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया | इस मौके पर राष्ट्र सेवा ट्रस्ट कैलाश पुरम मंडल व महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में संरक्षक आशुतोष मिश्र, आर के पांडे मंडल अध्यक्ष अजय सोम, मंडल महामंत्री दीपक गुप्ता आजाद, महानगर प्रभारी अजीत तिवारी, मंडल व्यवस्थापक दयानंद गुप्ता, महानगर मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा समेत दर्जनभर अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे |

See also  राजभर एनडीए में शामिल, यूपी में अब कोई लड़ाई नहीं बची

 

See also  “A Summer Spree”: प्रेरक कहानी है उन लोगों के लिए जिन्होंने संघर्षमय जीवन जिया है
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.