संवाददाता प्रदीप यादव जैथरा एटा
जनपद एटा की जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में एक निजी प्राइवेट स्कूल के बच्चे सवार थे। राहगीरों ने चीख -पुकार सुनकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला रामराय से सुबह 8:00 बजे हर्ष, अंशुल, आदर्श, आयुष, रजत और जानवी अपने स्कूल के लिए निकले। गांव बहगों के समीप आकर अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग और राहगीर एकदम इकट्ठे हो गए। ऑटो को सीधा कर बच्चों को निकाला गया। पुलिस ने घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती कराया। अभिभावक भी अपने अपने बच्चों की जानकारी करने अस्पताल पहुंचे।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हसीमुद्दीन ने बताया सभी घायल 6 स्कूली बच्चों को समुचित उपचार दिया गया है। ऑटो में सवार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
जैथरा कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ सिंह ने बताया कि ऑटो चालक के लाइसेंस आदि की जांच कर सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । ऑटो में सवार सभी बच्चे एक ही गांव के हैं।