आगरा से नेपाल जा रही रोडवेज बस शाहजहांपुर में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा से नेपाल के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी। बस में ज्यादातर यात्री नेपाल जाने वाले थे। बस शाहजहांपुर से गुजर रही थी तभी पुवायां थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों में एक एसएसबी का जवान भी शामिल है। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पुवाया सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।