आगरा । सर्दी का सितम लोगों पर कहर बनके टूट रहा हैं। आगरा में कुल्लू और शिमला से भी ज्यादा ठंडा है। गलन भरी सर्दी से आमजनमानस को बचाने के लिए रोटरी क्लब ने गुरुवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज को मरीजों के तीमारदारों में सौ कंबल वितरित करने के लिए दिये।
इस वर्ष सर्दी अपने चरम पर है और कंबल का दान करना सबसे उचित है। रोटरी क्लब के दानदाताओं के सहयोग से प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को सौ कंबल सौंपे गए। जिन्हे पत्रता के माध्यम से सिर्फ ग़रीब मरीजों व तीमारदार को देना सुनिश्चित किया गया है।
प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन,पूर्व अध्यक्ष डॉ.आलोक मित्तल और आशीष अग्रवाल के इस कार्य की सराहना करते हुए विभिन्न वार्डों में तीमारदारों के लिए कंबल दान देने का आदेश दिया। इस अवसर पर डॉ.टी.पी. सिंह,डॉ.गौरव शर्मा,डॉ.कमल भारद्वाज,डॉ.प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।