नरेंद्र वशिष्ठ
जसराना। महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर शिव मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित कर शिव भक्तों ने प्रभु की महिमा का गुणगान किया। जिसमें एक दर्जन से अधिक भव्य झांकियां सजाई गईं।
शुक्रवार को शिकोहाबाद मुस्तफाबाद मार्ग पर गांव नगला जाट के शिव मंदिर परिसर पर बजरंग दल कमेटी ने महाशिवरात्रि पावन पर्व के सुअवसर पर विशाल झाकियों का अयोजन किया। जिसमें आगरा से आए कलाकारों ने खाटू श्याम, बजरंग बली सहित दर्जनों झाकियों निकालीं। आस्था और भक्ति का संगम देख जन सैलाव उमड़ पड़ा। इससे पहले भाजपा जिलामंत्री डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, टीकम सिंह राजपूत के साथ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति युवाओं में आस्था बढ़ रही है। यह एक सुखद अहसास है। इस दौरान कार्यक्रम कमेटी सहित ग्राम प्रधानपति प्रेम सिंह जाट ने अतिथियों का सम्मानस्वरूप माला पहनाते हुए अंग वस्त्र भेंट किए।
इस दौरान मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह जाट, नेम सिंह जाट, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, ललित कुमार, सोलू, संजय, राजकुमार जाट, हेमन्त जाट, कृष्णकांत जाट, राघवेंद्र जाट, मनमोहन सिंह जाट, अंकुश जाट, धीरज कुमार, दीपचंद आदि उपस्थित रहे।