मथुरा (छटीकरा) । दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बराबर में बृहस्पतिवार दोपहर काे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी अश्विन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी। खाली प्लॉट में शव पड़ा हुआ है। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहंचकर शव को कब्जे में लिया। और शिनाख्ती कार्रवाई के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।