आगरा। बोदला स्थित शांतिवन स्कूल ने शुक्रवार को टेक्नो कल्चरल एक्सपो थीम पर अपना दसवां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनकामेश्वरनाथ मंदिर के महंत योगेश पुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील उपाध्याय, यशपाल सिंह और शैलेंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की।
महंत योगेश पुरी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि अध्यात्म को विज्ञान से जोड़ा जाए। बच्चों को अपने आराध्य के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार ज्योतिर्लिंग मॉडल, शिव स्तुति और राम आयेंगे भजन पर नृत्य ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
प्रबंधक बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे एक माह से वार्षिकोत्सव की तैयारी कर रहे थे। टेक्नो कल्चरल एक्सपो थीम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा बनाया गया अपने ही स्कूल का मॉडल और गैलेक्सी रूम रहा। बच्चों ने चंद्रयान, नया सांसद भवन, साबरमती आश्रम, न्यायपालिका, मंदिर, पार्क के मॉडल सहित कई राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई पेंटिंग भी अतिथियों और अभिभावकों को दिखाई। छोटे बच्चों ने कहानियां भी सुनाई।
प्रधानाचार्य कादम्बिनी शर्मा ने बताया कि बच्चों ने बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव पर नाटक की प्रस्तुति भी दी। अतिथियों ने इस वर्ष अपनी कक्षा में अव्वल आए बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 15 राज्यों की लोक नृत्य की अंतिम प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।