■गांव की ही 15 वर्षीया प्रतिभा किशोरी नें प्रथम बार की भागवत
■बिचपुरी,नागर, पनवारी ,लोहकरेरा, सदरवन से बडी संख्या में लोग हुये शामिल
बिचपुरी ब्लॉक कें ग्राम अटू स में नवरात्रों में प्रारम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा का विधि विधान से समापन हुआ।
बिचपुरी ब्लॉक कें ग्राम अटू स में नवरात्रों में ग्राम वासियो द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का धूमधाम से आयोजन किया गया था, गांव की ही 15 वर्षीया भागवताचार्य प्रतिभा किशोरी नें प्रथम बार धर्म प्रेमी भक्तों को अपनें श्री मुख से कथा का रस पान कराया सात दिन चली कथा का आज विधि विधान से समापन हुआ ग्रामवासियों में समापन उपरांत कथा वाचक प्रतिभा किशोरी महाराज का स्वागत सत्कार करनें की होड़ लग गयी अपनें ग्राम वासियों द्वारा दियें सम्मान से 15 वर्षीया भागवताचार्य अभिभूत नजर आई, कथा में भागवताचार्य नें अनेक प्रसंगों का भक्तों को श्रवण करा उन्हें मंत्र मुग्ध कर दिया ,कथा में ग्राम अटूस कें अतिरिक्त बिचपुरी ,नागर, लोहकरेरा, सदर वन ,पनवारी आदि गांवों के भक्तों नें भी बड़ी श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण कर स्वयं को धन्य किया, सप्त दिवसीय कथा में उपभोक्ता आयोग कें अध्यक्ष सर्वेश कुमार ,विधायक बाबूलाल कई ग्रामो कें प्रधान भी पहुंचें प्रधान तेजवीर सिंह एसएसएफ में कार्यरत राहुल सारस्वत ,डा दीपक छोंकर, त्यागी बाबा, गुड्डू भाई, चोब सिंह ,नरपत सिंह ,उदयभान सिंह,मानव छोंकर,वीरेंद्र सिंह प्रधान, देवी सिंह आदि नें कथा की व्यवस्था संभाली।