Agra : गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ‘वीर रस’ काव्य प्रतियोगिता व 9 से 12 तक की छात्र-छात्राओं के लिए श्रृंगार रस काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें ….Political News : एकला चलो की राह पर मायावती
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के दानी दाता श्री मुरारीलाल फतेहपुरिया, श्री कमल गुप्ता जी रामबाबू परांठे वाले, प्रतिमा गुप्ता जी कोषाध्यक्षा दुर्गेश शर्मा जी व विद्यालय की प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ,पुष्पार्चन कर ,वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ये भी पढ़ें ….नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में चलेंगी पीएम ई बसें
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की आचार्या बहिनें शैली जी, दिव्या जी, रजनी शुक्ला जी, जूली जैन जी,रेखा अग्रवाल जी ने व्यवस्थाएं संभाली। मंच का संचालन आचार्या ममता नागर जी ने किया। वीर रस की काव्य प्रतियोगिता में, निर्णायक की भूमिका के रूप में हमारे मध्य कवयित्री नूतन अग्रवाल जी ,श्री राज बहादुर राज जी ,एवं श्रृंगार रस काव्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका के रूप डॉ शेषपाल शेष , डॉ रमा रश्मि जी रहीं। वीर रस में प्रथम पुरस्कार एडी मरांडा गायत्री पब्लिक स्कूल बजीरपूरा , द्वितीय पुरस्कार समर्थ सिंह परमार लाइफ लाइन स्कूल , तृतीय पुरस्कार कार्तिक शर्मा कर्नल ब्राइटलेंड स्कूल आगरा रही।
ये भी पढ़ें ….महिला पार्षद को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप, मामला दर्ज
सांत्वना पुरस्कार स्पर्श अग्रवाल सुमित राहुल स्कूल, आदित्य राठौर जी एस पब्लिक स्कूल, कशिश गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम यूनिट 2 रही। श्रृंगार रस काव्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनु चौधरी सीएफ एंड्रयूज पीली पोखर , द्वितीय पुरस्कार, नकुल दुबे सनफ्लॉवर स्कूल,तृतीय पुरस्कार रक्षा धाकड़ गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम सांत्वना पुरस्कार साक्षी भट्ट न्यू सेंट स्टीफन, डिम्पल देवानी लाइफ लाइन स्कूल दिव्यांशा सारस्वत पुलिस मॉडन पब्लिक स्कूल को मिला।
ये भी पढ़ें ….बच्चो का निवाला डकार रहे है सरकारी अध्यापक
इन प्रतियोगिताओं में लगभग 42 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कोषाध्यक्षा दुर्गेश शर्मा जी ने कहा कि छात्राएं नवीन क्रियाकलापों द्वारा ज्ञानार्जन कर, अपनी क्षमताओं का विकास करती है। विद्यालय का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम बनाना है। हम सभी मिलकर विद्यालय की प्रगति की कामना करते हैं। तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया व छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए, निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें…Agra News : भविपि समर्पण ने किया तुलसी व नीम की पौध का वितरित