प्रदीप यादव
जनपद एटा की तहसील अलीगंज में तैनात लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की है। आरोपी लेखपाल की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। खेत का नक्शा तरमीम करने के एवज में रु.15000 की मांग की गई थी। पीड़ित ने रु.5000 पहले दे दिए, अब बाकी पैसों की मांग की जा रही है।
थाना क्षेत्र जैथरा नगला भभूति निवासी पन्नालाल ने बताया खेत का नक्शा तरमीम होना था। जिसके लिए उन्हें तहसील के चक्कर काटते कई महीने हो गए। लेखपाल जितेंद्र सिंह से काम करने के लिए निवेदन किया। आजकल की कहकर उन्हें टरका देता। फिर उसने 15000 रुपयों की मांग की जिसमें 5000 रूपये पीड़ित ने उसे दे दिए, बावजूद अभी तक उसका कोई काम नहीं किया। काम नहीं करने पर पीड़ित ने आरोपी लेखपाल से जब पैसे वापस मांगे तो पैसे भी वापस नहीं कर रहा है और न ही काम कर रहा है। पीड़ित ने जिला अधिकारी से न्याय के लिए फरियाद की है।