पति-पत्नी में तकरार का अहम मुद्दा बना SmartPhone, मोबाइल के लिए हसबैंड को भी छोड़ने को तैयार

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मोबाइल का गलत और ज्यादा उपयोग मुश्किलें भी पैदा करता है

दुनिया मुट्ठी में कर लेने का हौसला मोबाइल ने हर किसी को मोबाइल ने हाथ में थमा दिया है। एक क्लिक पर आप अपनों से तुरंत जुड़ सकते हैं और दुनिया भर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। मगर टेक्नोलॉजी का गलत और अति इस्तेमाल मुश्किलें भी पैदा करता है।

कई लोग मोबाइल को इतनी ज्यादा अहमियत देने लगते हैं कि वो अपनों और अपने रिश्तों को प्रभावित करने लगता है। क्योंकि स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया जैसे लोगों को अपने चंगुल में कर लेती है। ऐसा ही एक मामले में स्मार्टफोन पति-पत्नी में तकरार का अहम मुद्दा बन गया।

See also  सरकार सदन में विकास व जनकल्याण के मुद्दे पर चर्चा को तैयार-योगी

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां मोबाइल प्रेमी पत्नी ने बैकअप बना दिया। फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से नाराज पति को उसने ये कहकर चुप करा दिया कि पति भले छूट जाए, स्मार्टफोन का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।इसके बाद ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया।

पति की शिकायत के मुताबिक पत्नी दिन भर मोबाइल फ़ोन पर ही लगी रहती है घर कि हर छोटी सी बड़ी बात को लेकर वो बहन और जीजा के पास कॉल करऔर बहन के साथ मिलकर पति की बुराइ कर भला बुरा सुनाती है। इतना ही नहीं दूसरी तरफ मौजूद पत्नी की बहन भी उसे खूब खरी खोटी सुनाती है जिसपर पत्नी बिलकुल भी विरोध नहीं करती।

See also  2024 लोकसभा चुनाव में 150 नए प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

पत्नी के फोन प्रेम से पति इसकदर बौखलाते का हल की अब उसने पत्नी को स्मार्टफोन की बजाय कीपैड वाला फोन देने की बात कह दी तो वो पत्नी के निशाने पर आ गया। और वो नाराज होकर मायके चली गई। नतीजा ये हुआ कि पति पत्नी के बीच मोबाइल से शुरू हुई तकरार परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंची।

पत्नी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो स्मार्ट फ़ोन नहीं छोड़ेगी। उसे पति से ज्यादा अपने स्मार्टफोन से लगाव है। वहीं मामला परिवार परामर्श केंद्र पहंचा तो वहां की प्रभारी ने बताया, महिला को काफी समझाने की कोशिश की गई। मगर वो कुछ भी सुनने और मानने को तैयार नहीं। वो तो स्मार्ट फोन की जिद पर ऐसी अड़ी है कि उसके आगे सबकुछ न्योछावर करते पर तुली है। महिला को उसके खुद भाइयों ने भी काफी समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं मानी। फिलहाल काउंसलर ने दंपति को समझा बुझाकर घर वापस भेजा और अगली तारीख दे दी।

See also  तेल माफिया के काले कारनामों की खुलने लगी परतें

See also  Mainpuri News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.