समूचे खेरागढ़ में भव्य रोशनी, सजावट और जमकर आतिशबाजी हुई
आगरा (खेरागढ़)। त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के जिस आलौकिक दृश्य की गाथा सुनी जाती रही है कुछ वैसा ही दृश्य आधुनिक युग ने देखा। इस अद्भुत उत्सव का केंद्र खेरागढ़ भी बना।
खेरागढ़ में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे के प्रमुख मन्दिरो,बाजारों, घरों पर भव्य सजावट के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।इसी क्रम में खड़े हनुमानजी मन्दिर पर अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपंचायत खेरागढ़ द्वारा सभी भक्तों को दिखाया गया।
कागारौल रोड़ स्थित खड़े हनुमानजी मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना हुई। सुबह 9.30 बजे से मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा, फूल बंगला के साथ भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया व नई पोषाक पहनाई गई जिसके मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग रहे। इसके बाद शाम को 1100 दीपों की महाआरती हुई। आरती के बाद जबरदस्त आतिशबाजी की गई।
अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हुए। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने कहा कि अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज मध्याह्न अभिजीत महूर्त में हो रही है। खेरागढ़ के सभी मंदिरों में इसके लिए विगत कई दिनों से नगरपंचायत द्वारा तैयारियां चल रही हैं। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में उनके स्वागत हेतु कस्बे में अनेक जगह भक्तों ने भन्डारे किये।