आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार देर शाम सिकंदरा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान एक बाइक में आग भी लग गई।
हादसा आगरा-मथुरा हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने सिकंदरा सब्जी मंडी के पास किसी वाहन में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश में आगे चल रहे कई वाहनों को भी रौंद दिया।
मंडी से सिकंदरा थाने के बीच जो भी गाड़ी उसके सामने आई, उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ियों को घसीटता ले गया। ट्रक की चपेट में करीब बीस वाहन आ गए। इसमें स्विफ्ट डिजायर, बीएमडब्ल्यू, वैगन आर सहित तकरीबन सात कार और एक दर्जन बाइक, स्कूटी भी शामिल हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और राहतकर्मी पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।