102 एंबुलेंस में सुरक्षित हुआ महिला का प्रसव जच्चा बच्चा सुरक्षित

2 Min Read

अग्रभारत

*जैतपुर* क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौबे का पुरा कमतरी में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस में सुबह 11बजकर 11मिनट पर आया तो गाड़ी संख्या UP41G2217 लगभग 11:00 बज कर 20 मिनट पर गांव चौबे का पुरा कमतरी पर पहुंच गई और पीड़िता को बैठा लकर जैसे ही चली तो पीड़िता को बहुत तेज दर्द होने लगा तो पायलट अवधेश सिंह और ईएमटी अनिल कुमार ने सजगता दिखाते हुए पीड़िता कविता पत्नी मुनेश उम्र 26 वर्ष को चेक करते हुए सावधानी के साथ सुरक्षित डिलीवरी कराई गई
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जो प्रसूता महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा चलाई जा रही है ताकि प्रसूता महिलाओं को डिलीवरी के लिए सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके सरकार की इस योजना के अंतर्गत 102 एंबुलेंस सेवा परिजनों को की सूचना पर तत्काल पहुंचती है जिससे ग्रामीणों को फायदा भी हो रहा है इसी क्रम में सोमवार को जोधपुर क्षेत्र के चौबे का पुरा गांव की कविता पत्नी मुन्नी उम्र 26 वर्ष बहुत अधिक पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस को कॉल किया गया जिसमें जैतपुर सीएससी से गाड़ी संख्या UP 41G2217 लगभग 12 से 14 किलोमीटर का रास्ता तह कर मात्र 9 मिनट के भीतर पीड़िता के पास पहुंच गया और पीड़िता को बैठाकर सीएससी के लिए जैसे ही चले तो पीड़िता को अधिक पीड़ा होने लगी उसको ध्यान में देखते हुए पायलट अवधेश सिंह ईएमटी अनिल कुमार ने रास्ते में ही 102 एंबुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी करा कर परिवार वालों के चेहरे पर खुशी दिला दी वही इन दोनों कर्मचारियों के इस काम के लिए लिए क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version