सहारनपुर। ट्रैक पर सरपट दौड़ रही एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस निरंतर दरोगाओं एवं थानेदारों को इधर से उधर पहुंचा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अब एक बार फिर से दरोगा एवं इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एक दरोगा एवं दो इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है।
एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना देवबंद में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार देख रहे इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन को यहां से हटाकर अब थाना नकुड पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गौतम का थाना देवबंद की घलौली चौकी के प्रभारी पद से तबादला करते हुए एसपी द्वारा अब उन्हें थाना देवबंद का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अभी तक चुनाव सेल का कामकाज देख रहे उप निरीक्षक विनोद कुमार को अब थाना देवबंद की घलौली चौकी के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंप गई है।