नकल माफियाओं पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाचार्य के घर से बरामद हुई लिखी हुई कॉपियां

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
नकल माफियाओं पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाचार्य के घर से बरामद हुई लिखी हुई कॉपियां

हरदोई (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर नकल माफिया सक्रिय होता दिखाई पड़ रहा है। जिले में स्कूल प्रबंधकों के घर के अंदर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लिखते हुए सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं और सादी उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए बाल अपचारी सहित 19 अन्य लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।अचानक हुई इस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधक और नकल माफिया में हड़कंप मच गया।

हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में चल रहे नकल के एक बड़े रैकेट का लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है। क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटिया मऊ और जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर के प्रबंधक के घर पर एसटीएफ ने छापेमारी की।

See also  घटिया निर्माण पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, कार्यदायी संस्था को जारी किया नोटिस

नकल सामग्री बरामद

गढ़ी कमालपुर के रहने वाले प्रबंधक अनिल सिंह के घर पर 30 कॉपियां लिखी हुई बरामद हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से अंग्रेजी की कॉपियां लिखते हुए पांच बाल अपचारी समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा कुल 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं भी एसटीएफ ने बरामद की है। हरदोई में नकल माफिया के विरुद्ध चलाए गए एसटीएफ के अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में नकल सामग्री भी बरामद की गई है।

22 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई के अंतर्गत 22 आरोपियों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है इस समय कुल 19 लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों में हरदोई नल के लिए बदनाम जिला रहा है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सत्ता संभालने के बाद नकल पर अंकुश लगा है, लेकिन नकल माफिया पूर्व में नकल के जरिए मोटी रकम छाप चुका है। ऐसे में अपनी हरकतों से आज भी बाज नहीं आ रहा है इस कार्यवाही के बाद जिले में पैसा लेकर नकल कराने वाले नकल माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण, बांटी निशुल्क दवाएं, कुरैश वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया 41वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment