अलीगंज,एटा -अलीगंज के चौधरी मुख्तियार सिंह महाविद्यालय में परास्नातक भूगोल एवं अंग्रेजी के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
चौधरी मुख्तार सिंह महाविद्यालय में टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन चौधरी मुख्तियार सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक शिवपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा की बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं तकनीकी शिक्षा को जानने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है इससे बच्चे आगे की तकनीकी शिक्षा सीख कर भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं लेकिन इसका बच्चे सदुपयोग करें ना कि दुरुपयोग। दुरुपयोग से बच्चे शिक्षा से भटक जाते हैं इसलिए मेरा आप लोगों से अनुरोध है की आप इस मोबाइल फोन को शिक्षा को उत्तम बनाने के काम में लाएं और तकनीकी शिक्षा को जानकर भविष्य के लिए कार्य करें। स्नातक के लगभग 15 बच्चों को जिनकी केवाईसी पूर्ण हो चुकी थी उनको टैबलेट वितरण किए गए।
इस अवसर पर गौरव यादव, आर्यन यादव, डॉ. अरुण, डॉ. पुराण तिवारी, नरसिंह वर्मा, आलोक कुमार,अमित सक्सेना, विजय कुमार, दीपंकर, शैलेंद्र सिंह, अनूप,रमाकांत दुबे, संतोष के साथ स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे
टैबलेट फोन पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

Leave a comment