मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। नगर निकाय चुनावों के लिए हो रहे पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। किरावली तहसील मुख्यालय पर अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को किरावली नगर पंचायत के वार्ड 6 से निवर्तमान सभासद सुंदरलाल बंसल ने अपने वार्ड के समर्थकों सहित पर्चा दाखिल किया। उनके प्रस्तावक के रूप में दीपक गोयल साथ रहे। पर्चा दाखिल करने के उपरांत उत्साहित सुंदरलाल बंसल ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने तीन बार अपना समर्थन देकर बोर्ड में भेजा है। उस विश्वास को कायम रखते हुए चौथी बार भी फतह हासिल की जाएगी। वार्ड के मतदाताओं के स्वाभिमान की रक्षा और जनसमस्याओं के निदान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।