पुलिस अधीक्षक रुचिता चौधरी ने की खिलाड़ियों से मुलाकात 

1 Min Read
फिरोजाबाद महिला एवं बाल कल्याण (1090 ) समिति की पुलिस अधीक्षक रूचिता चौधरी (आई.पी.एस.) के फ़िरोज़ाबाद आगमन पर खेल से जुड़े लोगो ने मुलाकात की जिसमें जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष  प्रदीप भारद्वाज , उपाध्यक्ष  निर्दोष अग्रवाल, एवं डिसेबल वूमेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष  स्वंतत्र कुमार , इरफान अली , परवेज़ अहमद , अश्वनी पाठक ने मुलाकात की । इसके अलावा समाज सेवी व खेल से जुड़ी महिलाओ के प्रतिनिधि मंडल ने जिसमें श्रीमती कुमुद शर्मा , विभूति वर्मा (आर, एस, एस,),  श्रीमती शुभा गुप्ता (बैडमिंटन कोच), मोहिनी शर्मा ,मनु यादव (एथलीट), मनोरमा चौधरी (एथलीट) मनी सेनी (एथलीट) एवं शटलर – शालिनी,  नीमा, लकी गुप्ता,  अंबिया, ईशा, अंबिया, रीतेश ने मुलाकात कर महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा को लेकर नई नीति बनाने पर विचार किया व सुझाव दिए तथा फ़िरोज़ाबाद जिले की समस्यायों से अवगत कराया।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version