सूरज पहलवान ने बिना लड़े जीता ‘कुश्ती दंगल’ का खिताब, शाहपुर गुर्जर में लड़ी गईं 64 रोमांचक कुश्तियां

Jagannath Prasad
2 Min Read

Agra News, जैतपुर: जैतपुर क्षेत्र के शाहपुर गुर्जर गांव में गुरुवार को आयोजित भुमिया बाबा के मेले में एक शानदार कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में पहलवानों ने अपने दम-खम और दाव-पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन अंतिम और सबसे बड़ी कुश्ती का परिणाम अप्रत्याशित रहा।

सूरज पहलवान ने जीती दंगल की उपाधि

दंगल में अंतिम और सबसे बड़ी कुश्ती के लिए बरहा के सूरज पहलवान ने ताल ठोकी, लेकिन उनके सामने कोई भी पहलवान अखाड़े में उतरने को तैयार नहीं हुआ। नतीजतन, सूरज पहलवान ने बिना लड़े ही दंगल का खिताब जीत लिया। उन्हें पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।

See also  ‘मुझे सोते वक्त दिया गया इंजेक्शन…’, अपनी मौत से पहले बोले थे BJP नेता, संभल में मचा हड़कंप

इसी प्रकार, 5100 रुपये के लिए आयोजित की गई दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती भी बिना मुकाबले के ही समाप्त हो गई। इस कुश्ती को महुआशाला के राजा पहलवान ने बिना लड़े अपने नाम कर लिया।

64 कुश्तियों में दिखा रोमांच

हालांकि बड़ी कुश्तियों में मुकाबला नहीं हो सका, लेकिन दंगल में कुल 64 छोटी कुश्तियां लड़ी गईं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने हैरतअंगेज दाव-पेंच और जबरदस्त शक्ति का प्रदर्शन किया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

दंगल का उद्घाटन शिवा गुर्जर ने किया। इस अवसर पर ध्रुवराज भदौरिया, सत्यवीर भगत, माधव तोमर, इंद्राज सिंह प्रधान, सौरभ यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीण संस्कृति और पारंपरिक खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

See also  आगरा : उटंगन नदी हादसा: खनन के गड्ढे में समाईं 12 जिंदगियां, आज तीन और शव निकाले; अब भी एक की तलाश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement