किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव रायभा में दबंगों ने दुस्साहस की हदें पार करते हुए व्यापारी के प्लॉट की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी, व्यापारी द्वारा तोड़ने का कारण पूछने पर उसको जान से मारने की धमकी दे डाली।
बताया जाता है कि राजू पुत्र कपूरचंद, निवासी रायभा का अछनेरा- बिचपुरी मार्ग स्थित सिद्धिविनायक डिग्री कॉलेज के सामने 634 वर्गमीटर का प्लॉट है। पूरे प्लॉट पर बाउंड्रीवाल लगी हुई है। बीते रविवार की रात्रि को रायभा गांव के ही दबंग बदन सिंह, पुरुषोत्तम, हरिओम, रिंकू, श्याम और सचिन द्वारा अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर एकराय होकर राजू के प्लॉट की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया।
सोमवार सुबह राजू को घटना की जानकारी हुई तो उसने दबंगों से इसकी जानकारी की। राजू की बातों को सुनकर दबंग तैश में आ गए। उन्होंने प्लॉट को अपना बताते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग जाने की नसीहत दी। पीड़ित राजू ने थाने पर जाकर तहरीर दी। थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित आर्या के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।