Ambedkar Nagar News: दुर्घटना मुक्त दीपावली सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिले का अग्निशमन विभाग

लखनऊ ब्यूरो
4 Min Read

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में फायर टीम हुई मुस्तैद, सभी अग्निशमन केंद्र अलर्ट मोड पर

अंबेडकर नगर | जिले में दीपावली की तैयारियों के बीच अंबेडकर नगर जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि वह प्रकाश पर्व को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए विस्तृत योजना बना चुके हैं | श्री सिंह ने बताया कि अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष आमतौर पर दीपावली पर अधिकतम कॉल का जवाब देता है और अग्निशमन कर्मियों को हर समय तैयार रहना होता है | किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है |

 दीपावली के मद्देनजर कर्मचारियों की छुट्टियां हुई कैंसिल

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने दीपावली के मद्देनजर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम कार्यबल हो और जिले में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अग्निशमन उपकरण तैनात किए जाएंगे, इसके अतिरिक्त पूरे जनपद में अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की जाएगी |

तंग गलियों के लिए छोटे वाहनों की रहेगी तैनाती

शहर में कई सारे स्थान ऐसे हैं जहां पर अग्निशमन विभाग के बड़े वाहन नहीं पहुंच सकते हैं ऐसे में यदि इन तंग गलियों में आपात स्थिति में कोई सेवा अग्निशमन विभाग को पहुंचानी हो तो उसके लिए छोटे वाहनों की तैनाती की जाएगी | ताकि आग की घटनाओं पर तुरंत विराम लग सके | इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां पूरे जिले में प्रमुख भीड़ भाड़ वाले बाजारों में तैनात रहेगी |

लगभग 200 पटाखा व्यवसाइयों को दिए गए लाइसेंस

सोमवार तक के आंकड़ों के अनुसार विभाग से लगभग 200 पटाखा व्यवसाइयों ने फायर सर्विस जिला मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त कर ली है | इसके साथ ही इन सभी व्यवसाईयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं जिसका अनिवार्य रूप से इनको पालन करना है अन्यथा की स्थिति में उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं | मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंबेडकर नगर ने स्वीकृति प्राप्त सभी व्यवसाईयों के स्थल का भौतिक सत्यापन भी किया | बड़े बाजारों में जहां भी पटाखा की दुकानें संचालित की जाएगी वहां पर फायर कर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से रहेगी |

112 के अलावा भी हेल्पलाइन जारी

जिला अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आग से सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, अगर कोई व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर भूल जाता है तो आग लगने पर 112 पर डायल कर सूचना दे सकता है इसके अलावा इन नंबरों पर भी मदद ले सकते हैं: फायर स्टेशन अकबरपुर 9454418719, फायर स्टेशन टांडा 9454418721, फायर स्टेशन आलापुर 9454418723, फायर स्टेशन जलालपुर 9454418725, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंबेडकरनगर 9454418364

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंबेडकर नगर

पटाखा व्यवसाइयों के लिए गाइडलाइन:- 

1. आतिशबाजी की बिक्री की अस्थाई दुकानें अज्वलनशील सामानों से बनाई जाएगी |
2. आतिशबाजी की दुकानें आमने-सामने नहीं होनी चाहिए |
3. आतिशबाजी की दुकानों के मध्य लगभग 3 मीटर की दूरी रखी जाए |
4. दुकानों से 50 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का प्रयोग अथवा प्रदर्शन नहीं किया जाएगा |
5. पटाखे की दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी प्रकार के आग, दिया, मोमबत्ती, लैंप, लालटेन एवं माचिस का प्रयोग नहीं किया जाएगा
6. प्रत्येक दुकान पर विभाग द्वारा निर्देशित आग से बचाव करने वाले उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य रहेगी |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *