मकर संक्रान्ति पर दान-पुण्य करते रहे लोग
अलीगंज,एटा:- मकर संक्रान्ति के अवसर पर अलीगंज में लोगों द्वारा पुण्यलाभ कमाने के लिए दान किए। वहीं समाजसेवी एवं डाक्टर ने गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा की और सवा कुन्तल गुढ, तिल आदि खिलाया। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद रहें, जो चिकित्सक की इस कार्य की सराहना कर रहे थे।
मकर संक्रान्ति पर्व दान-पुण्य कर लाभ कमाने के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन हिन्दू गरीब, कमजोर तथा गायों की सेवा करते आ रहे है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रान्ति के दिन दान करने से बहुत बढा पुण्य लाभ मिलता है।
मंगलवार को चिकित्सक डा0 अनूप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी अपने परिजनों के साथ गौशाला पहुंचे। चिकित्सक ने पहले तो गायों की सेवा की और उसके बाद सवा कुन्तल गुढ को खिलाया। चिकित्सक ने बताया कि वह प्रतिवर्ष अपने परिजनों के साथ संक्रान्ति के अवसर पर गुढ खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि गायों की सेवा करने से पुण्यलाभ मिलता है। चिकित्सक के इस कार्य की खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने सराहना की और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा करने की अपील की।
मकर संक्रान्ति पर्व दान-पुण्य कर लाभ कमाने के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन हिन्दू गरीब, कमजोर तथा गायों की सेवा करते आ रहे है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रान्ति के दिन दान करने से बहुत बढा पुण्य लाभ मिलता है।
मंगलवार को चिकित्सक डा0 अनूप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी अपने परिजनों के साथ गौशाला पहुंचे। चिकित्सक ने पहले तो गायों की सेवा की और उसके बाद सवा कुन्तल गुढ को खिलाया। चिकित्सक ने बताया कि वह प्रतिवर्ष अपने परिजनों के साथ संक्रान्ति के अवसर पर गुढ खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि गायों की सेवा करने से पुण्यलाभ मिलता है। चिकित्सक के इस कार्य की खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने सराहना की और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा करने की अपील की।
Contents
मकर संक्रान्ति पर दान-पुण्य करते रहे लोगअलीगंज,एटा:- मकर संक्रान्ति के अवसर पर अलीगंज में लोगों द्वारा पुण्यलाभ कमाने के लिए दान किए। वहीं समाजसेवी एवं डाक्टर ने गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा की और सवा कुन्तल गुढ, तिल आदि खिलाया। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद रहें, जो चिकित्सक की इस कार्य की सराहना कर रहे थे।
मकर संक्रान्ति पर्व दान-पुण्य कर लाभ कमाने के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन हिन्दू गरीब, कमजोर तथा गायों की सेवा करते आ रहे है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रान्ति के दिन दान करने से बहुत बढा पुण्य लाभ मिलता है।
मंगलवार को चिकित्सक डा0 अनूप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी अपने परिजनों के साथ गौशाला पहुंचे। चिकित्सक ने पहले तो गायों की सेवा की और उसके बाद सवा कुन्तल गुढ को खिलाया। चिकित्सक ने बताया कि वह प्रतिवर्ष अपने परिजनों के साथ संक्रान्ति के अवसर पर गुढ खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि गायों की सेवा करने से पुण्यलाभ मिलता है। चिकित्सक के इस कार्य की खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने सराहना की और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा करने की अपील की।