एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन बनाने की रखी नींव
आगरा – आंग्ल नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में लगभग 200 पूर्व वायु सैनिक सन शाइन स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हुए और नया वर्ष मनाने के साथ ही एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन बनाने की नींव रखी। इस अवसर पर सभागार में 6 वरिष्ठतम पूर्व वायु सैनिकों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सन शाइन स्कूल डायरेक्टर जयवीर चाहर ने सभी सदस्यों द्वारा उनका परिचय संक्षेप में करवाया। तत्पश्चात सेवानिवृत ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र प्रकाश ने इस एसोसिएशन को जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं एयर फोर्स एसोसिएशन से संबद्ध कराने का प्रण लिया जिसे समस्त सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी पूर्व वायु सैनिक जो कि वायु सेना की सेवा के उपरान्त चार्टेड अकाउंटेंट, बैंक मेनेजर, विश्व विद्यालय के निदेशक, अधिवक्ता, तथा अन्य बड़े स्कूल, कॉलेज, रियल एस्टेट व् समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों ने इस संगठन के लिए अपनी सेवाएँ देने का निश्चय किया I
कार्यक्रम के दौरान सतीश खिरवार ने हाउस टैक्स एवं तहसील में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
ऐसे क्रिया-कलापों से समाज में जागरूकता व् सेनाओं के प्रति सम्मान बढेगा व् नौजवान अपनी पूर्व पीढ़ी से प्रभावित होकर तीनों सेनाओं व् देश सेवा के लिए प्रोत्साहित होंगे I कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का का जोश देखते ही बनता था I
कार्यक्रम का समापन शारदा यूनिवर्सिटी अध्यक्ष पद से सेवानिवृत कृष्ण गोपाल चौहान ने गूगल फॉर्म के माध्यम से सभी को जानकारी उपलब्ध कराने, परस्पर मिलते रहने पर जोर देने के साथ साथ सभी सदस्यों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद देकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह, राजेश, योगेश शर्मा, पंकज माहेश्वरी, सुदर्शन दुआ, अर्जुन सिंह चाहर , सतीश खिरवार जी, सोबरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौतम लवानिया, मोहन लाल लवानिया, अजय सिंह राठौर, तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे ।